parwaz:batwara ho gaya |
बटवारा होने वाला है बटवारा होने वाला है
सारे घरों की औरतें खुसुर पुसुर कर रही है
दीवारों के कान खड़े हो गए है
जेसे आज वो सुन ही लेंगी हर बात
और बता देगी सारे मोहल्ले को
सब कुछ खामोश है पर
इससे बड़ा कोलाहल जेसे कभी हुआ ही नहीं
इस मोहल्ले में
एसा लगता है जेसे तूफ़ान से
पहले की शांति इसी को कहते होंगे
पर समझ भी नहीं आता
की कैसा तूफ़ान आने वाला है
बस उडती उडती सी खबरें आती है
तिवारी जी के घर में बटवारा होने वाला है
आज तिवारिन काकी
रोज की तरह चिल्ला नहीं रही बच्चों पर
ना ही तिवारी काका अपने आँगन के झूले को दावे बेठे है
बड़ा गुस्सा आता है कभी कभी उनपर
बच्चो के झूला झूलने की उम्र में
खुद दिनभर बेठे रहते है उसपर
पर आज बड़े नीरीह से दिख रहे हैं
रह रह कर अपना चश्मा साफ़ करते है
और कहते जाते है धूल बहुत उड़ रही है
पर सब जानते है ये धूल नहीं कोहराम है
जो रह रह कर आंसू बन उतर आता है उनकी आँखों में
सब साँसे रोककर इन्तेजार कर रहे हैं
किसके हिस्से क्या आएगा
सब बहस में लगे हैं
किसी को मकान चाहिए
कोई गाओ बाहर का खेत मांगता है
कोई कहता है नुक्कड़ वाली दूकान मुझे दो
तिवारिन आँखें फाड़े सबको देखती है
और रह रहकर दर्द उठता है सीने में
जेसे अपना पिलाया हुआ दूध
बेकार गया लगता हो आज
तिवारी काका कुछ नहीं कहते
दिन भर बोलने वाली काकी भी चुप है
दोनों वृद्ध मन ही मन सोचते हैं
ले लेने दो इन्हें सब
कट जाएगी बची हुई जिंदगी एक दुसरे के साथ
सच है बुढ़ापे में
एक दुसरे का ही तो सहारा होता है वृद्धों को
देखते ही देखते सब बट गया
घर दुकान बर्तन बिस्तर
खेत खलिहान,चोबारा छत
यहाँ तक की काकी की मृत्यु के बाद
कौनसी चूड़ी कौन सा कंगन
किसके हिस्से में आएगा सब बाँट लिया बेटों ने
सारे मोहल्ले ने राहत की सांस ली
इतने दंगे फस्साद तू तू मैं मैं के बाद
आखिर सब बट ही गया
पर तभी आवाज़ आई
अभी कुछ और भी कुछ बाकि है
काका झल्लाए बोले
अब क्या हमारे मरने पर
कौन अर्थी उठेगा ये भी अभी ही बाटोंगे ?
नहीं ये नहीं आप दोनों कहाँ
किसके साथ रहोगे ये बाटना बाकि है
दोनों वृद्ध ने एक दुसरे की तरफ देखा
और काका बोले हम थोड़े थोड़े
दिन सबके साथ रह लेंगे
फिर आवाज़ आई नहीं साथ नहीं
आपको एक एक करके रहना होगा
माँ जब बड़े भैया के घर रहेगी तो
आप मेरे साथ रहना
इस तरह दोनों जगह थोड़े थोड़े दिन रहना
इस तरह खर्चा बंट जाएगा
ये सुनते ही काकी जमीन पर बैठ गई
और उनके मुह से बस बार बार यही शब्द निकलते थे
इन लोगो ने माँ बाप बाँट लिए
हाँ सच में अब बटवारा हो गया.....
इस तरह खर्चा बंट जाएगा
ये सुनते ही काकी जमीन पर बैठ गई
और उनके मुह से बस बार बार यही शब्द निकलते थे
इन लोगो ने माँ बाप बाँट लिए
हाँ सच में अब बटवारा हो गया.....
23 comments:
aise khudgarzon ko kuch nahi dena chahtiye ...
ये बटवारा बहुत दुखदायी होता है।
सादर
bhaut hi khubsurat....
बहुत सुन्दर प्रस्तुति वाह!
बहुत सुन्दर रचना , बधाई
सार्थक रचना ,काष आज की युवा पीढी अपने वृद्ध माता-पिता के इस बटवारे के दर्द को समझ पाती।
आपकी यह पोस्ट फिल्म बागवान की याद दिलाती है।
ओह!
दुर्भाग्य से बँटवारे तो दिल को चीर कर रख देते हैं।कुछ ऐसा ही होता हैं, मानों अपने शरीर के अंग काट-काट कर शरीर से अलग कर दिये गये हों।
भावनात्मक प्रस्तुति।
aaj desh ko kai hisson me neta baant rahe hai.....jameen nahi logon ko...jati,samuday aur dharm k naam per....to ghar ka batwara koi badi khabar nahi....
ye to yahi baat hai na ki log to logon ka khaan bhi peene lage gai...
kya galat hai agar ham sharab peete hai....
khair aapki yr prastuti bahut badhiya prayas hai....aaina samaj ka...title...
aaj desh ko kai hisson me neta baant rahe hai.....jameen nahi logon ko...jati,samuday aur dharm k naam per....to ghar ka batwara koi badi khabar nahi....
ye to yahi baat hai na ki log to logon ka khoon bhi peene lage gai...
kya galat hai agar ham sharab peete hai....
khair aapki yr prastuti bahut badhiya prayas hai....aaina samaj ka...title..
http://urvija.parikalpnaa.com/2011/10/why.html
बहुत सुंदर .। मेर पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद .
मार्मिकता में लिपटा सच बयान करती ये पोस्ट सुन्दर है|
मार्मिक अभिवयक्ति....
Sachmuch bantwara mein sirph jamin hi nahi banti pyar bhi bant jata hai bahut achhi rachna
बागबाँ फिल्म की याद आ गयी काश ऐसा ना हो ......
♥
आदरणीया कनुप्रिया जी
सस्नेहाभिवादन !
बटवारा हो गया रचना के लिए आभार और साधुवाद !
आज मां-बाप की जो हालत हो रही है उसका यथार्थ चित्रण किया है आपने …
सारे दृश्य-बिंब जीवंत हैं आपकी कविता में
आपकी अन्य रचनाएं भी प्रभावित करती हैं …
दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाओं सहित
-राजेन्द्र स्वर्णकार
हो गई तकसीम अब्बा की हवेली
माँ तभी से हो गई कितनी अकेली ...
इस शेर की याद करा डी आपकी रचना में .. बहुत मार्मिक ...
बहुत बढ़िया .
सहजता से सत्य को उभरा है.उम्दा .बधाई.
बटवारे का बहुत ही सही चित्रण किया है आपने....मार्मिक और उम्दा रचना....
संयुक्त परिवार से निकले छोटे छोटे परिवारों में बड़े-बूढों का दर्द.....बागबां के दिल की चीख पुकार को एक कविता का रोप बहुत सहजता से आपने उकेरा है.....इस रचना के लिए आपको बधाई हो..
nice y0u hit it on the dot will submit to digg
Post a Comment