Tuesday, January 17, 2012

कोई फिर दीवाना बनाने आया है

मुस्कराहट की शराब  लाया है
कोई फिर दीवाना बनाने आया है

रूहानी रौशनी से नहाया सा हुआ
नज़रों को झुकाए हुए शरमाया सा हुआ
सुर्ख होंठो पर सज़ा के प्रेम का भ्रम
चाँद की सीढ़ियों  से रखकर कदम
रात भर के बैचैन ख्वाब लाया है


मुस्कराहट की शराब  लाया है
कोई फिर दीवाना बनाने आया है

कोई बेपनाह ऐतबार  में है
बड़ी कशिश किसी के प्यार में है
आज ख़ाली से पड़े है  मैखाने
बड़ी खुमारी इस इंतज़ार में है
आज वो नकाब उठा आया है

मुस्कराहट की शराब  लाया है
कोई फिर दीवाना बनाने आया है

आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी

Sunday, January 15, 2012

जोगन से डर लगता है

तुमसे ऐसा मोह पड़ा
निर्मोही जीवन से डर लगता है
मुझे सौतन से डर नहीं पिया
बस जोगन से डर लगता है

जिसका परदेसी जल्दी आऊंगा
 कहकर उसको लौट  गया
पहले गहन प्रेम साधा
फिर निरा अकेला छोड़ गया
वो सर्द निगाहों से हमको देखे
आहों से अपना मन सेके
प्रेम  दर्द की मारी हुई
उस विरहन से डर लगता है
मुझे सौतन से डर नहीं पिया
बस जोगन से डर लगता है

तुम वन के स्थिर बरगद हो
मैं चंचल कोमल सी हिरनी
मैं सागर सा उन्माद लिए
तुम हो जैसे धरती धरनी
तुम संग  स्थिर होना  चाहू
इस आवन जावन से डर लगता है
मुझे सौतन से डर नहीं पिया
बस जोगन से डर लगता है

हर फूल पर भवर मंडराए
कलियों का रस लेकर उड़ा चले
प्रेम का नकली रंग भरे
आवारा पंछी बहुत छले
जो तेरा प्रेम ना बरसाए
उस सावन से डर लगता है
मुझे सौतन से डर नहीं पिया
बस जोगन से डर लगता है

आईने भी सौदाई हुए
बिखरे बिखरे अक्स दिखाते है
मायाजाल के रंग दिखाकर
हर सीता का मन भरमाते हैं
कोई मुझको तुमसे ना दूर करे
आंसू से जीवन नहीं भरे
गली मोहल्लों में फेले
हर रावन  से डर लगता है
मुझे सौतन से डर नहीं पिया
बस जोगन से डर लगता है

आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी

Thursday, January 12, 2012

तुमने देर कर दी आने में

आज सुबह से बादल कुछ  ज्यादा काले से दिख रहे हैं और मेरी आँखों  का कालापन ज़रा सा कम लगता है या शायद आज काजल कुछ कम लगाया मैंने   ...काजल देखा है ना तुमने?देखा ही होगा कैसा बेतुका सा प्रश्न कर लिया मैंने...क्या करू बेतुके सवालों में मज़ा आता है मुझे. तुम्हारी याद में आजकल आँखें लाल सी रहती है बस यही लाल रंग दबाने के लिए काजल ज़रा ज्यादा लगाने लगी हू ....वो जो सूना सा बादल दीखता है ना दूर आकश में कोई नहीं जानता ये बात कल रात को वो  चुपके से मेरी आँखों से काजल चुरा ले गया और पानी भी...देखो ना केसी कालिमा छा गई है पूरे अम्बर में ...सालों से सूखा पड़ा है लगता है इस साल जम के बारिश होगी ....
और मेरी आंखें? हाँ वो सूखी ही रह जाएगी  लगता है इस साल..वैसे भी तुम्हारी याद में जो पानी मैंने आँखों से बहाया है उसे गर इकठ्ठा कर लेता कोई तो ये सूखा कभी पड़ता ही नहीं...

बादल अपने साथ मेरे मन  का सारा नमक भी ले गया कल. कितने जतन से संभाले रखा था सारा नमक सोचा था जब तुम मिलोगे घड़े में से थोडा पानी लेकर  ये नमक मिलाकर पिलाऊंगी  तुम्हे अरे !डरो मत खारा  नहीं लगता ये पानी आखिर में भी तो बरसों से आंसू के साथ पी  रही हू इसे...चलो तुम्हारे लिए अपनेपन की थोड़ी शक्कर भी मिला दूंगी  पर अब कैसे?अब तो पानी ,नमक सब गया,तुम ने बड़ी देर कर दी आने में.....अब मेरे आंसू ,सारी दुनिया के हो गए.......हम तुम रीते रह गए पर देखना पूरी दुनिया में हुई बारिश से जमकर बहार आएगी इस बरस..........


काश कोई चित्रकार  उस हरी भरी दुनिया का चित्र उकेर पाता अपनी कूची से, काश ! तुम ही चित्रकार  होते में शब्द लिखती और तुम चित्र बनाते ,ये जो यहाँ वहा सारी दुनिया में बिखरे पड़े है मेरे शब्द इन्हें तुम एक केनवास दे देते और जो बहार आने को है मेरे आंसुओं से ,उसे भी तुम सुन्दर रंग दे पाते ,चलो अच्छा जानेदो   तुम चित्रकार नहीं होते तब भी तुम्हे मूर्तिकार होना था एक सांचा बना लेते तुम और मेरी मूर्ती गढ़ लेते अगर बादलों को देने के लिए मेरे पास पानी कम पड़ जाता तो वो मूरत अपने थोड़े आंसू दे देती.....

जानते हो वो बादल कितना खुश था मेरे आंसू लेकर ? तुम कैसे जानोगे तुम गर जानते ही होते मेरे मन की बातें तो ये नमक ना जमता  ना बारिश होती कहीं...  खेर शायद किसी का दर्द ले जाने की ख़ुशी थी उसे , पर वो कहाँ जानता है वो सिर्फ आंसू ले गया दर्द तो जमा ही रह गया ठीक वैसे ही जैसे उबलने पर सारी अशुद्धियाँ हवा हो जाती हैं या उपरी सतह पर आ जाती है और जमी रह जाती है शुद्ध खालिस  धातु या फिर पानी में नीचे जम जाती है अशुद्धियाँ और साफ़ पानी ऊपर आ जाता है जानती हू विरोधाभास है बात में पर ख़ास बात तो है अशुद्धियों का हट जाना बस वही सारी अशुद्धियाँ हटाकर मेरा दर्द एकदम खालिस हो गया है आजकल...इसीलिए वो बादल ना ले जा पाया उसे....अच्छा हुआ वो ना ले सका  तुम तो अब लौटे हो मेरे जीने का सहारा तो अब तक वही रहा है...सच कहू तुमसे ज्यादा तो तुम्हारे दिए दर्द से प्यार हो गया है मुझे.....सब कुछ आता जाता है पर वो नहीं जाता....

अब तुम जाओ मेरी बातें और तुम्हारी यादें कभी ख़तम नहीं होगी....पर तुम यही बेठे रहे तो में फिर तुम्हारी आँखों में भटक जाउंगी....अरे नहीं तुम मेरी आँखों में भटकने की कोशिश मत करना डूब जाओगे किसी अंधियारे  कुए में फिर में चाहकर भी तुम्हे बचा नहीं पाऊँगी....बहुत अँधेरा है इसीलिए तो बादल भी काजल ले जाता है मुझसे....पर इस कालिमा का असर तुम्हारे उजले कपड़ों पर ना हो जाए....और कपड़ों से  ज्यादा  तुम्हारी चमकती आँखों में ये  गहरा  अँधेरा दाग  ना लगा  दे  कहीं  ...जाओ लौट  जाओ तुम पर अबकी  बार  हो सके  तो ज़रा  जल्दी  आना  ताकि बादल तुमसे पहले आकर सारा नमक ना चुरा ले जाए....

आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी

Wednesday, January 11, 2012

तुम नहीं तो कोई गीत नहीं है ........

parwaz:hindi kavita
सारे सुर फीके लगते है
भाता कोई मीत नहीं है
तुम थे तो संगीत मधुर था
तुम नहीं तो कोई गीत नहीं है

सांझ  में दिखती ना लाली
चंदा की चुनर भी काली
फूल लगे जैसे कुम्हलाए
बेकस मन को क्या समझाए



तड़प तड़प  कर याद करे बस
दुखते मन की रीत यही है
तुम थे तो संगीत मधुर था
तुम नहीं तो कोई गीत नहीं है

साहिल पे आकर लहरें भटके
कही नेपथ्य में नैना अटके
कोई मुसाफिर बंजारा सा
भटका पंछी आवारा सा

खुशियाँ आने से घबराएं
गम होकर बैठे ढीठ यही है
तुम थे तो संगीत मधुर था
तुम नहीं तो कोई गीत नहीं है ........

डर कैसा फिर तन्हाई से ?

parwaz:
प्यार हुआ जब हरजाई से
डर कैसा फिर तन्हाई से ?

मिलन का नहीं कोई मौसम
घाव सिए ना कोई तुरपन
जीवन के झूठे सब मेले
मन से कोई यूँ ना खेले
मोह लगाया सौदाई से
डर कैसा फिर तन्हाई से ?

तुम बिन सूना घर आँगन
बरसो से आया ना सावन
खुशियों से होती है सिरहन
आस लगाए बैठी विरहन
रीते आंसू आँखों से सब
बोलो लौट आओगे कब
जाने वाले चले गए
क्या होगा अब सुनवाई से
प्यार हुआ जब हरजाई से
डर कैसा फिर तन्हाई से ?

अंतर्मन का दर्द है ऐसा
पानी के बिन बादल जैसा
सूखी नदिया मन की ऐसे
तड़क जाए है धरती जैसे
तेरे बिन हालत है ऐसी
जैसे बौर हो रूठा अमराई से
प्यार हुआ जब हरजाई से
डर कैसा फिर तन्हाई से ?

Friday, January 6, 2012

प्रियतमा दीपक जलाए रखना

प्रियतमा  दीपक जलाए रखना
मैं लौटकर के आऊंगा
आशा बनाए रखना
प्रियतमा दीपक जलाए रखना

झूठ कैसे बोल दू की याद सब आते नहीं
पर बात पहुँचाने के लिए शब्द मिल पाते नहीं
जानता हू तुम सबके लिए मेरे कुछ फ़र्ज़ हैं
पर मातृभूमि का भी मेरे ऊपर  बड़ा क़र्ज़ है
जीतकर के आऊंगा रणक्षेत्र से जल्दी प्रिया
तुम रौशनी को जगमगाए रखना
प्रियतमा दीपक जलाए रखना

माँ को कहना आँख के आंसू ज़रा से रोक ले
रण की खबरें कम सुने मन को ना इतना शोक  दे
जल्दी ही गोद में सर रखकर सोने  को मै  आऊंगा
उसके हाथों से  बनी मक्का की रोटी खाऊंगा
तुम माँ को ज़रा ढाढस  बंधाए रखना
प्रियतमा दीपक जलाए रखना

बाबा को कहना शत्रु के सर मै काटकर के लाऊंगा
पीठ  कभी ना दिखेगी  सीने पे गोली खाऊंगा
आज ही सबसे कहे बेटा गया रण क्षेत्र में
मैं जान दे दूंगा मगर देश का सर नहीं झुकाऊँगा
वो गमछे में छुपकर रोएंगे
तुम हिम्मत दिलाए रखना
प्रियतमा दीपक जलाए रखना

बच्चो से कहना उनके पिता को  उनसे बहुत सा प्यार है
झोले  में मेरे मुनिया की गुडिया रखी तैयार है
आऊंगा अबकी बार  तो ढेरों खिलोने लाऊंगा
कुछ दिन अपने बच्चो के संग गाँव में बिताऊंगा
कहना पापा इस बार रण के किस्से सुनाएगे
वीरगाथाएं सुनकर वीर उन्हें बनाएँगे
वो याद जब मुझको करे
उन्हें प्रेम से  समझाए रखना
प्रियतमा दीपक जलाए रखना

तुमसे कहू क्या? तुममे बसते मेरे प्राण है
तुम प्रेयसी हो मेरी इस बात पर अभिमान है
जब तक जियूँगा मन में तुम्हारे प्रेम का राज होगा
मन के हर गीत में तेरे प्रेम का विश्वास  होगा
गर लौटकर ना आऊं तो मेरी याद में रोना नहीं
शहीद की विधवा रहोगी ये मान तुम खोना नहीं
मांग का सिंदूर ना पोछना मेरे बाद में
मैं सदा जिन्दा रहूँगा तुम्हारी हर इक याद में
उम्मीद की राहें सजाए रखना
प्रियतमा दीपक जलाए रखना .......
आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी

Thursday, January 5, 2012

भटक जाने को जी चाहे

कुछ  टुकड़ों टुकड़ों में लिखी हुई पंक्तियाँ है आज बस यही....


1) जानते है इश्क में दिल टूटते हैं बेतरह
पर  हर शय में  थोडा सा  तड़क जाने को जी चाहे
राहे मोहब्बत में भूल भुलैया भी मिलेगी
सब जानते हुए भी भटक जाने को जी चाहे

तुम कहते रहो की दूर रहो आग हू जल जाओगे
पर इस आग में शोले सा धधक जाने को जी चाहे
तुम चाँद की किरणों से चमकते हुए  नूर
अँधेरा बनकर तेरी रौशनी में सिमट जाने को जी चाहे......

2)
चाँद चांदनी के किस्से बड़े पुराने हो गए
अपना इक किस्सा गढ़ दे उन  दोनों को शरमा दे हम
सागर और लहरों की बातें बेगानी सी लगती है
अपनी कुछ बातें खास करें कुछ गीत नए बना दे हम
तुमने मुझको छुपकर देखा मैंने मन ही मन समझ लिया
तुम मुझमे हो मैं तुममे हूँ आ दुनिया को समझा दे हम 



आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी

Wednesday, January 4, 2012

पापा में आपको याद करती हूँ...

 सोते जागते पल पल आपकी बात करती हूँ
पापा में आपको याद करती हू

वो बातें करते करते कंधे पर सर रखकर सो जाना
वो गोद में सर रखकर अपने आंसुओं को छुपाना
आपका हाथ फेरना बालों में धीरे से मुझको सहलाना
मुझको अपना दोस्त बना और  धीरे से समझाना
अब भी अकेले में आंसुओं की बरसात करती हू
 पापा में आपको याद करती हू

दुनिया की बातों का डर था पर आपका मुझे बड़ा संबल था
सब चाहे कुछ कह ले पर मेरा मन आपके लिए कंचन था
खुशियों के लम्हे कई थे दुःख के पल जैसे जीरो थे
माँ से मेरे प्राण जुड़े थे पर आप मेरे सुपरहीरो थे
आज भी सबमे उस सुपरहीरो की तलाश करती हूँ
 पापा में आपको याद करती हूँ

वो सुबह की चाय के साथ पेपर की ख़बरों पर भिड़ जाना
वो आपका अपने तर्कों पर मेरा अपने तर्कों पर अड़ जाना
वो गरमगरम बहसों में लड़ लेना और फिर मुस्काना
फिर हाथ पकड़कर थोड़ी देर घर की छत  तक घूम आना
अब अखबार के पन्नो को खोलने से भी डरती हूँ
पापा में आपको याद करती हूँ

मेरे पीछे हर इक वक़्त थे आप मेरे जीवन की छत थे
चाहे दिन भर साथ रहे ना, पर हमेशा अनमोल बहुत थे
जीवन में त्यौहार बन गए आप मेरे मूर्तिकार बन गए
मुश्किल से लड़ने के लिए हर बार मेरा हथियार बन गए
अब वेसे ही जीवन की उम्मीदें बार बार करती हूँ
पापा में आपको याद करती हूँ...


आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी

Monday, January 2, 2012

माँ तुम बहुत याद आती हो

 माँ तुम बहुत याद आती हो
मन में छुपे हुए विचार की तरह
तुम्हारे हाथ के बने अचार की तरह
बादल के पीछे छुपी बूँद की तरह
मन पर छा जाने वाली धुंध की तरह
माँ तुम बहुत याद आती हो





दादी नानी के किस्से की तरह
पलंग पर मेरे हिस्से की तरह
घर के धूप वाले आँगन की तरह
जो दीखता नहीं उस सावन की तरह
 अधूरी रह गई प्रेमकहानी की तरह
१६ बरस वाली जवानी की तरह
माँ तुम बहुत याद आती हो

पापा के अथाह प्यार की तरह
तुम्हारे दिए संस्कार की तरह
सहेली से कानों में बात की तरह
गटागट की गोली के स्वाद की तरह
मिटटी में बोए हुए कलदार  की तरह
स्कूल के नाम से आए बुखार की तरह
माँ तुम बहुत याद आती हो

बहन की काटी चिकोटी की तरह
गरमागरम रुमाली रोटी की तरह
गाडी की तेज़ स्पीड की तरह
भाई की याद की टीस की तरह
उस घर में बीती हर शाम की तरह
छूटे हुए हर ख्वाब की तरह
माँ तुम बहुत याद आती हो

क्या करू माँ तुम बहुत याद आती हो.....
आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी