फ़कत मुस्कुराना ही अगर जिंदगी की शर्त है
तुम अपने दर्द को समुन्दर की लहरों के हवाले कर दो
मै अपने आसुओं को खामोशियों की गर्तों में छुपा आऊँ
नकली चेहरा,नकली जज्बात,नकली शोखियाँ लेकर
दिखावे की इक झूठी दुनिया बसा ले हम...
बस ये याद रखना दामन के दाग रूहों पर ना आ जाए
कही जो दफ़न है वो बात होंठो को ना छु जाए
बस यही मुस्कराहट रहे चेहरों पर ओढ़ी हुई
सुनहरी पोशाखें पहनकर आओ हर दाग छुपा ले हम
तुम अपने कल मे जो अधूरापन छुपाए हो
और हम अपने आज में जो अकेलापन लिए बेठे है
उसे इतिहास कर दे ,और दुनिया को बस खुशियाँ दिखा ले हम
तो आओ हर बात भूलकर मुस्कुरा ले हम
तुम अपने दर्द को समुन्दर की लहरों के हवाले कर दो
मै अपने आसुओं को खामोशियों की गर्तों में छुपा आऊँ
नकली चेहरा,नकली जज्बात,नकली शोखियाँ लेकर
दिखावे की इक झूठी दुनिया बसा ले हम...
बस ये याद रखना दामन के दाग रूहों पर ना आ जाए
कही जो दफ़न है वो बात होंठो को ना छु जाए
बस यही मुस्कराहट रहे चेहरों पर ओढ़ी हुई
सुनहरी पोशाखें पहनकर आओ हर दाग छुपा ले हम
तुम अपने कल मे जो अधूरापन छुपाए हो
और हम अपने आज में जो अकेलापन लिए बेठे है
उसे इतिहास कर दे ,और दुनिया को बस खुशियाँ दिखा ले हम
1 comment:
Very informative post. Thanks for taking the time to share your view with us.
Post a Comment