Sunday, May 8, 2011

मेरी माँ

जब भी आँखों में आंसू आते है पल्लू से पोंछ देती है
         मेरी माँ हरदम मेरे साथ साथ रहती है .

उसकी हाथों की छुअन  आज भी जगा देती है मुझे रातों  मैं
           वो मुझे याद करके बिस्तरों मैं चुपचाप रोती है .

उसका आँचल हर धूप से छाव था मेरे लिए
          वो आज भी मेरे इंतज़ार मैं उस छाव को समेटी है.

मेरा हाथ थामकर चलती रही वो रहो मैं
         मेरी माँ सारे कांटे अपने पैरों मैं ले लेती थी .

मेरे हर दुःख  दर्द की गवाह है मेरी  माँ
        और अपने हर दर्द को मुस्कुराहटों से छुपाती है .

हर पल मुझे तेरी बहुत याद आती है
         माँ मुझे रह रह कर बहुत रुलाती है .


1 comment:

Anonymous said...

Excellent blog post, I have been reading into this a bit recently. Good to hear some more info on this. Keep up the good work!