Tuesday, May 21, 2013

अब हम सब कुछ हैं बस अब हम प्रेमी नहीं रहे...

 तुम और हम दो ध्रुवो की तरह
दोनों पर ज़िन्दगी टिकी हुई
नहीं हम नदी के दो किनारे नहीं
जो साथ न  होकर भी साथ ही हो

हम तो विज्ञान की पूरी किताब है
न्यूटन के क्रिया प्रतिकिया के सिद्धांत की तरह
जितनी तेज़ी से क्रिया होती है उतनी ही तेजी से प्रतिक्रिया
एक दम नपे तुले
कितने प्रेम में कितनी मुस्कराहट मिलनी है
कितने गुस्से में कितनी सहनशीलता
सब निर्धारित है
कुछ भी अचानक नहीं
कुछ भी अनिर्धारित नहीं

हम सारा भूगोल है
नदियों तालाबों की तरह अपना स्थान बदलते हुए
पर पहचान  नहीं बदलते
ग्रहों की तरह घूमते हुए अपनी कक्षा में
ये  जानते हुए की मिलना या दूर होना दोनों तबाही ला सकते है
हम न मिलते हैं न दूर होते हैं
एक दुसरे से बंधे हुए बस बंधे हुए ....

हम है इतिहास की झलकियाँ
कभी पुरातात्विक मूर्तियों की तरह मनमोहक
कभी जीवाश्मों की तरह गर्त में दबे हुए
हम हैं कुछ और खोजने निकले ,
कुछ और खोज लेने वाले नाविकों की तरह
प्रेम की तलाश में निकले
और प्रेम की तलाश में भटके हुए

हम धार्मिक ग्रन्थ हो गए
और हमारा प्रेम ईश्वरीय आदर्श
हम नैतिक शास्त्र की पाठशाला हो गए
जो मन ही मन निर्धारित करती रही
प्रेम केसा होना चाहिए
क्या सही है क्या गलत
क्या मर्यादा है क्या अमर्यादित
क्या दूसरों को सुखी करेगा
इन सब में उलझ कर रह गया
एक मात्र बंधन ,एकमात्र प्रेम
अब हम सब कुछ हैं
हवा ,नदी ग्रन्थ , ध्रुव ,पंछी ,मूर्ति सब कुछ
बस अब हम  प्रेमी नहीं रहे ..............

आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी (chitra google se )

Wednesday, May 15, 2013

साथ नहीं छोडूंगी मैं तन्हाई में

कैरी की चटनी के जैसा खट्टा मीठा जीवन है
खरबूजे के पन्ने की तरह स्वाद बदलता मौसम है

तुम शक्कर जैसे मीठे , मैं नमक सी खारी हूँ
तुम रूककर थमकर चलते मैं बहने की तैयारी हूँ

तुम आते रहना ख्वाबों में, मैं सारा जहाँ भुला दूंगी
तुम जब गुस्सा कर लोगे मैं भोलापन बिखरा दूंगी


तुम हाथो में रखना एक छड़ी मुसीबतें भगाने को
और मैं बचपना साथ रखूंगी ढेर मुसीबत लाने को


तुम थक जाना शाम ढले तक आवारा बादल जैसे
मैं रख लुंगी छुपाकर तुम्हे आँखों के काजल जैसे

जब संघर्षों में आँख तुम्हारी हो जाए पथराई सी
मैं चल दूंगी संग तुम्हारे मदमाती पुरवाई सी

तुम पल में तोला,पल में माशा ढेरो रंग बदल लेना
मेरी ऊँगली से बने चित्रों में थोड़े से रंग भर देना


तुम बौरा जाना कभी कभी तकलीफों की परछाई से
मैं निकाल लुंगी तुमको बाहर अँधेरे की गहराई से

जीवन की आपाधापी में चैन नहीं अमराई में
पर निश्चय ही साथ नहीं छोडूंगी मैं तन्हाई में
 


 आपका एक कमेन्ट मुझे बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा और भूल सुधार का अवसर भी